लखनऊ– स्मृति उपवन में कल साय 7:30 बजे मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ महोत्सव का उदघाटन किया। अपर ज़िलाधिकारी टी0जी0 द्वारा बताया गया कि लखनऊ महोत्सव में उत्तर प्रदेश की कला एवं संस्कृति विशेषकर लखनऊ की तहज़ीब, कला एवं संस्कृति को देशी एवं विदेशी पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत कर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
बता दें की इस बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसम्बर 2018 तक काशीराम स्मृति उपवन में किया जा रहा है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी का लखनऊ से खासा लगाव रहा और वह यहां से ही सांसद चुने जाते रहे है। इसलिए इस बार के महोत्सव को श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को समर्पित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस वर्ष लखनऊ महोत्सव की थीम अटल संस्कृति, अटल विरासत रखा गया है।
इस दृष्टि से महोत्सव में अटल दीर्घा का निर्माण किया गया, जिसमे अटल बिहारी बाजपेयी जी से संबंधित पिक्चर गैलरी, लायब्रेरी, आडियो, वीडियो शो व क्विज़ आदि का आयोजन किया गया। इसी प्रकार एक अटल ग्राम का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसमे ग्रामीण पृष्टभूमि को रेखांकित किया जाएगा। इसी प्रकार श्री अटल बिहारी बाजपेयी से सम्बंधित विभिन्न स्मृतियों से सम्बंधित मॉडल एवं कटआउट का निर्माण पूरे महोत्सव परिसर में कराया जाएगा।शास्त्रीय गायन के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इस वर्ष आमंत्रित कलाकारों में नीतीश भारद्वाज, इंटरनेशनल सलिटीयर बैंड, मैथली ठाकुल, किशोर चतुर्वेदी, जावेद अली, पवन सिंह, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, बृजेश शांडिल्य, शर्ले सेटिया, गुरु रंधावा व पद्मश्री सोमा घोष इत्यादि के नाम प्रमुख है।
उद्धघाटन के अवसर पर नीतीश भारद्वाज द्वारा नाटक चक्रव्यूह का मंचन किया गया। साथ ही लखनऊ महोत्सव की प्रदर्शनी को इस बार भव्य रूप प्रदान किया गया है। इस बार लखनऊ महोत्सव परिसर में शिल्पियों हेतु लगभग 300 स्टाल, वाणिज्यिक स्टालो की संख्या लगभग 200 तथा व्यवसायिक संस्थाओं हेतु 70 पवेलियन का निर्माण किया जा रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों तथा लखनऊ की प्रसिद्ध पाककला पर आधारित खान पान के 55 स्टाल एवं मनोरंजन की दृष्टि से विशेष फन जोन की व्यवस्था की गई है। साथ ही महोत्सव के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता, नौका रैली, विंटेज कार रैली, युवा महोत्सव, बाल उत्सव, नाट्य समारोह, कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग आदि इवेंट आयोजित किये जा रहे है। लखनऊ महोत्सव परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। परिसर में अस्थायी पुलिस थाना व महिला पुलिस की भी व्यवस्था की गई है साथ ही सुरक्षा एजेंसी के गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही वाच टावर और ड्रोन कैमरे और परिसर में 4 फायर स्टेशन की भी व्यवस्था की गई है।