उत्तर प्रदेश बड़े क्राइम को देखते हुए योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. शासन ने मंगलवार देर रात प्रदेश के 4 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें..पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, एसओ सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
इनमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को एडीजी (एटीसी) सीतापुर बनाया गया है और एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. डीके ठाकुर ने आधी रात के बाद ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है.
इन सीनियर अफसरों का हुआ दबातला…
बता दें कि डीके ठाकुर 1994 बैच के IPS अफसर हैं और लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है और राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है.
इस लिए हटाए गए कमिश्नर सुजीत पांडेेय..
दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली से ठीक पहले बंधरा में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके चलते सुजीत पांडे को उनके पद से हटाया गया. बता दें जहरीली शराब से अब तक उस मामले में 6 मौतें हो चुकी हैं और करीब 7 लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )