ठंड से निपटने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश के सभी डीएम को दिए निर्देश

लखनऊ — राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हुई अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सो पाए. इधर-उधर खुले में रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था कराई जाए.

योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप-जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण कर रहे व्यक्तियों को सुनिश्चित किया जाए और जो भी व्यक्ति खुले में सो रहे हैं उनके लिए रैन बसेरा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके अलावा जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण और महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाया जाए.

cm yogi
Comments (0)
Add Comment