सीएम योगी ने गोंडा को दी 227 करोड़ की सौगात,वनटांगिया बिरादरी के घर खाया खाना

गोंडा — सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोंडा का दौरा कर 227 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने गोंडा के लिए सौगातों की बौछार करने के बाद वनग्राम अशरफाबाद में वनटांगिया बिरादरी के राजाराम के घर खाना भी खाया।इसके अलावा सीएम ने गोंडा में मेडिकल कॉलेज बनावाने की भी घोषणा की है।

बता दें कि गोंडा के वनग्राम अशरफाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वन ग्राम अशरफाबाद, मनीपुरग्रंट, बुटहनी व रामगढ़ को राजस्व ग्राम घोषित किया। सीएम ने ऐलान किया कि अशरफाबाद में आश्रम पद्धति विद्यालय बनेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वनटांगिया परिवारों को आवास पेंशन भू प्रमाण पत्र सौंपा। 70 साल बाद ये अधिकार मिलने से 124 परिवारों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। यहां रहने वाले 112 परिवारों को जमीनों के पट्टे के साथ आवास, शौचालय, पेंशन व दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 82 परियोजनाओं का लोकार्पण व 82 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

इसके अलावा सीएम ने गोंडा को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां के तमाम लोगों को इलाज के लिए लखनऊ नहीं दौड़ना पड़ेगा। सीएम ने स्वामी नारायण छपिया मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने के  साथ ही इस मंदिर को अयोध्या से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण करवाने की भी घोषणा की।

इससे पहले सीएम योगी शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे अपने चॉपर से गोंडा के वनग्राम अशरफाबाद पहुंचे जहां उन्होंने वन टांगिया राजाराम के घर में अन्य नेताओं ने छप्पर के नीचे जमीन पर बैठकर पत्तल में खाना खाया और कुल्हड़ में पानी पीया।

Comments (0)
Add Comment