रक्षाबंधन पर CM योगी ने बहनों को दिया मुफ्त सफर का तोहफा,पूरे यूपी दौड़ेगी बसे

लखनऊ — यूपी के सीएम योगी बड़ा ऐलान करते हुए रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. 15 अगस्‍त (15 august) को रक्षाबंधन के दिन सीएम योगी ने महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया है.

ऐसे में 14 अगस्‍त को रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्‍त रात 12 बजे तक महिलाएं किसी भी श्रेणी की बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी.इस बारे में यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि बसों की सुविधा को देखते हुए बसों की संख्‍या में इजाफा किया गया है. बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं और कई रूटों पर अतिरिक्‍त बसें भी लगाई गई हैं. ये सभी अतिरिक्‍त बसें 13 अगस्‍त से 18 अगस्‍त तक दौड़ेंगी.

दिल्‍ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि रूटों पर अतिरिक्‍त बसें चलेंगी. सीएम योगी के निर्देशों पर परिवहन राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार, स्‍वतंत्रदेव सिंह ने बसों की विशेष व्‍यवस्‍था के लिए परिवहन निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं.

Comments (0)
Add Comment