मुख्यमंत्री ने किसान की बेटी के ऑपरेशन के लिए दिए 9 लाख 90 हजार रुपये 

 

नरेशन – कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के मछली गांव की रहने वाली बीएड की छात्रा मधुलिका मिश्रा के घर वालों के ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला व सांसद रवि किशन शुक्ला से मदद की अपील की थी।

यह भी पढ़ें –

मधुलिका ने अपनी अपील में कहा था कि किसान परिवार की इकलौती बेटी हूं, मां की मौत बचपन में हो गई थी। पिता राकेश चंद्र मिश्र कृषि कार्य करते हैं, दो भाई हैं जो पढ़ाई के साथ कृषि कार्य में पिता का सहयोग करते हैं। पिता की बदौलत बीएड द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही हूं, अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो भाई ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में दिखाया डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि वाल्ब खराब है।

इसके बाद भाई लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बाल खराब है, जिसे बदलना पड़ेगा। इसका खर्च लगभग 10 लाख के आसपास आएगा, वही डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए 24 अगस्त तक का समय परिवार वालो को दिया है। किसान परिवार होने के नाते इतने रुपए नहीं है कि मेरे घरवाले मेरे दोनों वाल्ब बदलवा सके। वही परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह से मुलाकात कर उन्हें मदद करने की अपील की जिस पर स्थानीय विधायक ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र की इस बिटिया के बीमारी के बारे में अवगत कराते हुए लगभग 9 लाख 90 हजार रुपये का एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत किया जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत कर दी ।

राकेश चंद्र मिश्र को पत्र भेजकर शुभकामना दी कहा कि ऑपरेशन के बाद बेटी ठीक होगी फिर आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेगी मुख्यमंत्री की इस दरियादिली से राकेश को उनके परिवार के साथ क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

9 lakh90 thousandappealcm yogidaughterfarmerOperationpoorबीएडस्टूडेंट
Comments (0)
Add Comment