आदमखोर कुत्तों द्वाया घायल बच्चों से मिले सीएम योगी,बेहतर इलाज का दिया आश्वासन

सीतापुर — सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर के दौरे पर थे इस दौरान मुख्यमंत्री आदमखोर कुत्तों के हमले में मारे गये बच्चों के परिजनों से मिलने उनके गांव भी पहुँचे।इसके साथ ही कुत्तों द्वारा घायल किये गये बच्चो का हाल जानने के लिये जिला अस्पताल का भी दौरा किया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर लोगो को इस मामले में जागरूक करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुत्ते पालतू न होकर खूंखार है इनकी रोक थाम के लिए जिला प्रशासन के अलावा मथुरा बरेली व लखनऊ की टीमें नजर बनाए हुए है।वहीं  मुख्यमंत्री ने मृतको को दो-दो लाख रुपये का अनुदान तथा घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। वहीं 

ललान ऑर्डर के पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का लायन ऑर्डर बिलकुल ठीक है कासगंज और इलाहाबाद की घटनाएं दुःखद है। इन्हें राजनीती से जोड़कर नही देखना चाहिये इस सम्बंध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment