प्रयागराजः कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों संग CM योगी ने कुंभ में लगाई डुबकी

प्रयागराज — प्रयागराज की धरती पर 132 साल बाद एक बार फिर कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। इसके बाद सभी मंत्री संग सीएम योगी संगम नोज पहुंचे। वहां उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई।

इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, डॉ रीता जोशी समेत मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। 

बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को कुंभ मेला प्रयागराज में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक  बुलाई थी। बैठक से पहले सीएम ने कैबिनेट मंत्रियों संग अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। कुंभ के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में होने वाली इस कैबिनेट बैठक के लिए ज्यादातर मंत्री सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे।

वहीं पिछली कैबिनेट में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसको सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी में गंगा एक्सप्रेस वे का ऐलान किया। यह 600 किमी लंबा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा। साथ ही यूपी में फिल्म उरी को भी ट्रेक्स फ्री करने का भी ऐलान किया गया। 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रख्यात श्रमिक नेता जार्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। 

Comments (0)
Add Comment