लखनऊ — यूपी के सीएम योगी ने लखनऊ से ‘भारत के मन की बात’ रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इन रथों के माध्यम से जनता की बात पीएम मोदी को पता चलेगी। जो कि तय करेगा कि आगे आने वाले पांच वर्षों में भारत कैसा होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के यूपी प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झड़पिया, दुष्यंत गौतम और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे।
इस दौरान योगी ने कहा पिछले पांच वर्षों के शासनकाल में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भाजपा की सरकार बनी। देश वैश्विक मंचों पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी के नेतृत्व पर गर्व करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में देश के करोड़ों परिवारों को घर मिला। महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया और करीब 4 करोड़ परिवारों को बिजली के कनेक्शन दिए गए।
वहीं भाजपा के यूपी प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ‘भारत के मन की बात’ ये दर्शाता है कि भाजपा की योजनाओं में जनमानस की भागीदारी रहती है। इसके माध्यम से जनता पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखेगी और हमें सुझाव व संदेश देगी।