गोरखपुर– गोरखपुर महोत्सव के समापन वाले दिन एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत का दावा किया है। इसके अलावा वहां की मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
महोत्सव के अंतर्गत तारामंडल में चंपा देवी पार्क पर पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही आए और बच्चों को पैराग्लाइडिंग के लिए हरी झंडी दिखाया। इसके अलावा मकर संक्रांति और कर्नाटक मुद्दे पर उन्होंने मीडिया से बात भी की। उन्होने सबसे पहले मकर संक्रांति के बारे में बताते हुए कहा कि ये पूरे देश में अलग – अलग नामों के साथ मनाया जाता है। कहीं इसे लोहड़ी कहते है तो पूरे उत्तर भारत में मकर संक्रांति कहते है। उन्होंने इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियो को बधाई भी दी। वहीं उन्होंने कर्नाटक के मुद्दे पर बताया कि जिस प्रकार से वहां किसान आत्महत्या कर रहा है ; वो सब विभाजन की राजनीति से है। वहीं वहां एसी परिस्थितियां है कि कांग्रेस के खिलाफ वहां जनता में रोष है और र्कनाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।
रिपोर्ट-गौरव मिश्रा, गोरखपुर