गोरखपुर– सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर एक कार्यक्रम में शिरकत किया. यहां उन्होंने 4115 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण दिए .
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि-‘ 181वां कैम्प गोरखपुर में दिव्यांगजनों के लिए लग रहा है. पहली बार ऐसा लग रहा है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भी दिव्यांगजनों के लिए काम कर सकता है. ये सब पीएम नरेंद्र मोदीजी की वजह से संभव हो सका है. हर सोमवार को दिव्यांगजनों के सर्टिफिकेट बनाये जाए. जिससे दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ मिल सके.’
बता दें 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत दिव्यांगजनों को नौकरी में आरक्षण की योजना को पहले ही प्रदेश में लागू किया जा चुका है. आगे बोलते हुए योगी न कहा हमारे पर 75 जिले और 80 लोकसभा है. भारत सरकार 100-100 मोट्राइज ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में तो दिव्यांगों को रोजगार भी करने की सुविधा होगी. पूर्वी यूपी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित होता है. हर जिले में बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए अप्रैल में एक अभियान हम चलाने जा रहे हैं. हम लोगों ने एक योजना लागू की है. यूपी में सार्वजनिक विवाह की योजना लागू की है. 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. दहेज पर लगाम लगेगी. इंसेफेलाइटिस की चपेट में आये दिव्यांगों को हम सुविधा उपलब्ध करायेंगे. जिस भी जनपद में इस तरह की योजनाओं का लाभ मिलना है सरकार इसी तरह की सुविधा मंत्रालय को प्रदान करेगी.
कैराना के सांसद हुकुम सिंह की निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हुकुम सिंह जी बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ किसानों के भी नेता थे। यह एक अपूरणीय क्षति है पार्टी ने एक नेता अपना खोया है और किसानों ने एक अगुआ अपना खोया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सामाजिक न्याय लड़ने के लिए जो भी आवाज बुलंद की थी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम आज सुबह उनके परिवार से भी मिले हैं और अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है।
सीएम योगी ने पीएम और गहलोत जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मालूम हो कि 10 लाभार्थियों को मंच पर उपकरण प्रदान किया सीएम योगी बीते कल रामपुर में गये था . वहां भी इस प्रकार का कैम्प लगा था.
(रिपोर्ट -गौरव मिश्रा, गोरखपुर )