प्रतापगढ़– सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर थे। योगी ने यहां के मधुपुर गांव में ‘ग्राम चौपाल’ लगाकर जनता से ना सिर्फ बात की बल्कि उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली। जनता से सीधे संवाद के दौरान योगी ने पूछा, ‘गांव में शौचालय बना या नही?’ इस पर जवाब देते हुए ज्यादातर लोगों ने कहा कि उनके घर में शौचालय नहीं बना है।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ग्रामीणों के सामने ही फटकार लगाई और शौचालयों की जानकारी मांगी। योगी ने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर गांव में शौचालय के पैसे ग्रामीणों के खाते में ट्रांफसर करने का निर्देश दिया।
राशन कार्ड के सत्यापन में देरी पर सीएम योगी ने DSO और DM से गांव में कैम्प लगाकर राशन कार्ड का काम पूरा करने को कहा। स्वच्छ भारत अभियान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान ने तमाम बीमारियों को कम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना गरीबों को खुशहाली देगी, सांसद औऱ विधायक भी इस पर बल दें। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के पात्रों का चयन सरकार द्वारा किया जाता है और इसमें गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी डीएम और बीडीओ को फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि हर हाल में जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।