Sambhal में मिले प्राचीन मंदिर पर CM योगी बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को…

Sambhal : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को बिना किसी का नाम लिए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को संभल में प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले प्राचीन मंदिर (Sambhal Shiv Mandir) का जिक्र करते हुए कहा कि 46 साल पहले इनके समय में संभल में जो मंदिर कई सालों तक बंद रहा, वो मंदिर सबके सामने आ गया है। इनकी मानसिकता सबके सामने आ गई है।

Sambhal: 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को क्यों नहीं मिली सजा

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि क्या प्रशासन ने संभल में उस प्राचीन मंदिर का निर्माण रातों-रात कर दिया? क्या बजरंग बली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात वहां आ गई? क्या वहां मिला ज्योतिर्लिंग आस्था नहीं थी, उनका क्या दोष था? जो सच बोलेगा, उसे धमकाया जाएगा, उसका मुंह बंद करने की कोशिश की जाएगी। इसलिए ये लोग कुंभ को लेकर भी इसी तरह का दुष्प्रचार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि 46 साल पहले संभल में नरसंहार करने वाले बर्बर लोगों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली?

Sambhal: विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि अगर अयोध्या पर फैसला नहीं आता तो क्या राम मंदिर बन पाता? क्या अयोध्या में एयरपोर्ट बन पाता? क्या वहां इतनी अच्छी कनेक्टिविटी हो पाती? क्या यहां की सड़कें फोरलेन हो पातीं? क्या यहां की रेलवे डबल लाइन से जुड़ पाती? आम जनता खुश है। हर व्यक्ति प्रफुल्लित है। यहां आने वाले श्रद्धालु आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने वास्तव में देश के संविधान का गला घोंटा और संविधान में चुपके से धर्मनिरपेक्ष शब्द घुसा दिया, वे आज अपने घरों में विलाप कर रहे हैं।

उन्हें इस बात की तकलीफ है कि काशी विश्वनाथ धाम का क्या स्वरूप हो गया। उन्हें इस बात की तकलीफ है कि अयोध्या का विकास कैसे हुआ, अयोध्या में राम मंदिर कैसे बना और अयोध्या इतनी दिव्य और भव्य कैसे बनी। योगी ने कहा कि उन्हें इस बात की तकलीफ है कि उन्होंने दशकों तक राज किया लेकिन कुछ नहीं कर पाए। वे अपनी अक्षमता के लिए हमें कोस रहे हैं। हम सभी को उनकी मानसिकता को देखना होगा। वे कितना भी गाएं, कल संसद में चर्चा संविधान पर थी लेकिन संभल का मुद्दा उठाया जा रहा था।

DM ने खुलवाया मंदिर का ताला

बता दें कि यूपी के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में स्थित एक मंदिर पर ताला लटका देख अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएम एसपी रुक गए और जब उन्होंने ताला खुलवाया तो अंदर मंदिर दिखा। लोगों ने बताया कि यह मंदिर कई सालों से बंद है।

डीएम एसपी ने पुराने शिव मंदिर को खुलवा दिया है। इसे लेकर शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने इसकी साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। यहां एक कुआं भी मिला है। प्रशासन ने कुएं का अतिक्रमण भी हटवा दिया है। कहा जा रहा है कि इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogiSambhal MandirSambhal NewsSambhal Violenceup newsUP PoliticsYogi Adityanathयूपी न्यूजयोगी आदित्यनाथसंभल न्यूजसंभल मंदिरसीएम योगी