UP Farmers News: राजधानी लखनऊ में शनिवार को किसान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने 51 किसानों को ट्रैक्टर दिए और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चौधरी चरण सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अन्नदाता किसानों का जीवन बदल दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने किसानों के लिए जो कहा वो किया। जब तक किसान गरीब रहेंगे देश का विकास नहीं हो सकता। पहली बार किसानों को लगा कि वे सरकार के एजेंडे का हिस्सा हैं और पहले स्थान पर हैं। साढ़े नौ साल में प्रधानमंत्री ने इसका अहसास करा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 15 किश्तें मिल चुकी हैं। यूपी के दो करोड़ से ज्यादा किसानों को यह रकम मिल चुकी है। हम खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। साढ़े छह साल में 2 लाख 25 हजार गन्ना किसानों को भुगतान किया गया है, जबकि डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। अब खेती घाटे का सौदा नहीं रही।UP के पूर्व शिक्षा मंत्री को तीन साल की सजा, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
यूपी में किसानों को मिल रहा लाभ
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती एवं खाद्यान्न को बढ़ावा दिया जा रहा है। मोटे अनाजों से किसानों का भरण-पोषण हो रहा है। यहां का खाना दुनिया भर में पहुंचाया जा रहा है। अब किसान के हर सवाल का जवाब ऐप के जरिए दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि दीदी दो करोड़ ड्रोन तैयार कर रही हैं। अब खेतों में ड्रोन के जरिए दवा का छिड़काव किया जाएगा। इस पर काम चल रहा है। अगर बाजार में दाम कम होंगे तो हम उपज को गोदाम में रखेंगे। इसे हर ब्लॉक में खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद किसान गदगद दिखे। राष्ट्रीय किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)