इलाहाबाद –संगम नगरी इलाहाबाद में जनवरी 2019 में लगने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में आज इलाहाबाद में समीक्षा बैठक की.
बता दें कि सर्किट हाउस में कुम्भ की तैयारियों को लेकर की जा रही समीक्षा बैठक में कुम्भ मेले की तैयारियों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर डॉ आशीष गोयल के साथ ही जिलाधिकारी सुहाष एल वाई और एसएसपी आकाश कुलहरि ने भी शिरकत कर रहे हैं.
इस दौरान नगर निगम, लोनिवि, विद्युत विभाग, पेयजल, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों से निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि सीएम योगी के कार्यकाल में होने जा रहे पहले कुम्भ मेले को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए सरकार पूरी शिद्दत से तैयारियों में जुटी है.