लखनऊ — यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी की घटना को दुःखद बताते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं सीएम ने घटना के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है.
इसके अलावा सीएम ने इस घटना में बीमार हुए व्यक्तियों की डायलिसिस सहित अन्य इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी तथा प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दिए हैं कि इस घटना की जांच आबकारी एवं गृह विभाग की संयुक्त टीम से करायी जाए.
बता दें कि राजधानी लखनऊ से महज कुछ किलोमीटर दूर बाराबंकी के देवा व रामनगर में जहरीली शराब पीने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई चुकी.उधर बाराबंकी में एक के बाद एक 12 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में जिला प्रशासन ने 3 लोगों की मौत स्प्रिट पीने से, 2 की ठंड से, 1 की हार्ट अटैक से और 5 लोगों की मौत विभिन्न कारणों से बताई है.
डीएम की रिपोर्ट में कहा गया कि सलारपुर गांव में अर्जुन के घर उनकी तबियत का हाल लेने 8 जनवरी को अवनीश, काशी राम और उनके दामाद वीरेंद्र, विजय पहुंचे थे. रात में मीट बना और अवनीश, काशी राम ने नशे के लिए स्प्रिट का सेवन किया था.