बलिया — चंद्र ग्रहण को लेकर बलिया शहर के सभी प्रमुख मंदिरों का कपाट बंद हो गया है। वही श्रद्धालु ग्रहण के दोष से बचने के लिए पूजा पथ में लगे है। इस अद्भुत खगोलीय घटना को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है युवाओं का का कहना है कि सुपर मून तो जरूर देखेंगे।
दरअसल 2018 के पहले चंद्र ग्रहण को लेकर बलिया के सभी मंदिरों का कपाट बंद कर दिया गया है।इसके अलावा शहर के भृगु मंदिर और बालेश्वर मंदिर में पंडितों ने पूजा के बाद मंदिर के सभी दरवाजे बंद कर दिए।श्रद्धालुओं का कहना है की ग्रहण के दौरान भगवान की पूजा नहीं की जाती ऐसे में किसी भी दोष से बचने के लिए वो ग्रहण के दौरान मन्त्रों का जाप करेंगे।
जहां एक तरफ ज्योतिषियों और पंडितों का मामना है कि ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए और न ही ग्रहण के दौरान चन्द्रमा को निहारना।वहीं दूसरी तरफ युवा पीढ़ी वर्षों बाद इस अनोखी खगोलीय घटना को देखना के लिए काफी उत्साहित है। उनके मुताबिक़ सुपर मून को देखकर दोष नहीं सुकून मिलता है ।