प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पूरी तरह से जंगलराज व्याप्त है।यहां छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इसी कड़ी आज कक्षा 10 की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। इस वारदात को अज्ञात काली कार सवार बदमाशो ने अंजाम दिया।छात्रा की आवाज सुन जब तक लोग पहुंचे आरोपी फरार हो गए।
बता दें कि घटना नगर कोतवाली के दहिलामऊ चांदमारी के पास की है। यहां स्थित साकेत स्कूल में पढ़ने वाली हनी रावत 10वीं की छात्रा है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह हनी कालेज से घर वापस जा रही थी।वहीं कालेज से कुछ दूरी पर सुनसान में खड़ी कार सवार बदमाशों ने छात्रा को जबरिया घसीट कर कार में डालकर भाग गए।वहीं छात्रा का अपहरण कर रहे कार सवारों को देख जब तक लोग दौड़े तब तक वो रफूचक्कर हो गए।वहीं घटना की सूचना पर शहर के सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और जांच पडताल में जुट गए।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)