बलरामपुर — जिले में जुमें की नमाज के बाद सैकडो लोगो का हुजूम सडक पर आ गया। धीरे-धीरे जुलूस में शामिल होने वाले लोगो की संख्या भी बढती गयी।भीड को नियन्त्रित करने क लिये भारी संख्या में फोर्स तैनात थी। सराय फाटक से वीरविनय चौक की ओर जब जुलूस के शक्ल में भीड बढने लगी तो पुलिस ने उसे रोक लिया। तब लगभग दो हजार युवक जुसूस में शामिल हो गये थे। जुलूस में शामिल युवा एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे थे।
वहीं भीड वीर विनय चौक की ओर बढने की कोशिश कर रही थी। पुलिस भीड को आगे नही जाने दे रही थी इस बीच पुलिस और भीड के बीच काफी तीखी झडप भी हुई। लोगो के काफी समझाने बुझाने के बाद भीड मौके पर मौजूद एसडीएम को ज्ञापन देकर सडक पर ही बैठ गयी। कई घंटो तक भीड और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की चलती रही। लेकिन काफी तनातनी के बावजूद प्रशासन भीड को नियन्त्रित करने में सफल रहा। लेकिन अभी भी तनाव बना हुआ है जिसको देखते हुये भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)