न्यूज डेस्क — पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत – पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हिंदूमलकोट सीमा पर गोलीबारी की।
गोलीबारी से परेशान किसानों ने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने सीमा चौकी का दौरा कर हालात का जायजा लिया। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबरों की मानें ने हिंदूमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ से अनुमति लेकर कुछ किसान खेतों में सिचाईं करने गए थे और इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के कुछ लोग वहां आए और फायर करना शुरू कर दिया।
श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से जिन लोगो ने फायरिंग की है वह शिकारी हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पड़ोसी देश के अधिकारियों को शिकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा है।