बागपत –उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही खूनी खेल शुरु हो गया है।ताजा मामला बागपत जिले कहा है जहां चुनावी रंजिश को लेकर एक प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को गोली मार दी। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टदरों ने प्रत्यालशी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
बता दें कि निकाय चुनाव का रिजल्टत घोषित होने से पहले ही सियासत खून से रंगने लगी है। बडोत के वार्ड नम्बर 15 से सभासद प्रत्याशी मोन्टू पर अपने विपक्षी प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को गोली मारने का आरोप लगा है। बताया गया कि मोन्टूा सरेबाजार अपने साथियों के साथ बाईक पर आया और प्रमोद पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर फरार हो गया।
इस गोलीबारी में प्रमोद को दो गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। जबकि चुनाव रिजल्टे से पहले हुए इस खूनी खेल से इलाके में दहशत का महौल बन गया है । वहीं बडोत इंस्पेकक्टुर हरेराम यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्दह ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।