लखनऊ — उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भले ही सबकी नजर भाजपा, कांग्रेस,सपा और बसपा, पर हो. लेकिन इन सब के बीच नए और छोटे दलों को भी कम नहीं आंका जा सकता है. पहली बार यूपी निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी (आप) ने उलटफेर करते हुए अपना खाता खोल दिया है.
अभी तक के नतीजों में आप ने नगर निगम पार्षद की दो, नगर पंचायत अध्यक्ष की एक, नगर पंचायत सदस्य की 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी सबको चौंकाते हुए फीरोजाबाद में मेयर पद की लड़ाई में दूसरे नम्बर पर रही है.बता दें कि आप को खाते की पहली सीट ग्रामीण इलाके में मिली है.इसके अलावा नगर पालिका परिषद में आप का एक और नगर पंचायत में चार उम्मीदवारों ने चुनाव जीते हैं.जबकि कानपुर के बिल्होर में आप के उम्मीदवार मोहम्मद शकील ने नगर पालिका परिषद में जीत दर्ज कराई है.
वहीं नगर पंचायत की बात करें तो आप के 4 उम्मीदवार प्रतापगढ़ में कटरा मेदनीगंज निकाय में सदस्य चुने गए हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम ने भी अपना खाता खोलते हुए आजमगढ़ के माहुल में नगर पंचायत सदस्य की एक सीट पर कब्जा जमाया है. वहीं 6 नगर निगम पार्षद भी एआईएमआईएम के बैनर तले चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था लेकिन यूपी निकाय चुनाव के साथ आप ने यूपी में वापसी की है. निकाय चुनाव के अब तक आए परिणाणों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.