लखनऊ –बेखौफ चोरों ने शनिवार रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र अन्र्तगत कपड़े के दो शोरूम को अपना निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर रखे लाखों रूपये की नगदी समेत कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। रविवार सुबह दुकान खोलने आए दुकनदारों को मामले की जानकारी हाने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर एसपी पूर्वी, सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप सिंह व थाना प्रभारी कृष्णानगर अंजनी पाण्ड़े अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर दुकान में लगे सीसी फुटेज को खंगांल कर चोरों की तलाश में जुटे हुए हैं।
शनिवार देर रात आलमबाग चैराहे के पास स्थित राज शू कम्पनी व संगनी शोरूम को बेखौफ चोरों ने अपना निशान बनाते हुए लाखों रूपये की नगदी समेेत कीमती कपड़ों को चोरी कर फरार हो गए। राज शू कम्पनी शोरूम के मालिक राजकुमार अठवानी पुत्र स्व सीताराम अठवानी निवासी कृष्णानगर ने बताया कि चोरों ने शोरूम के काउंन्टर से 80 हजार की नगदी व कीमती कपड़ोें पर हाथ साफ कर दिया।
वहीं संगनी शोरूम के मालिक मनोहर लाल पुत्र स्व जोड़ीमल 551झ/1 क हरिहर नगर आलमबाग ने बताया कि उनका शनिवार की रात लगभग 10ः30 बजे 4 लाख 70 हजार रूपये दुकान के काउन्टर में रखकर दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह लगभग 10 बजे बेटा हर्षवर्धन जब दुकान खोलकर अंदर आया तो दुकान का बिखरा सामन देख चैक गया और काउंन्टर का ताला टूटा देख काउंटर की तलाशी ली तो गल्ले में रखे पैसे गायब थे। हर्षवर्धन ने बताया कि छत पर लगे दरवाजे की कुन्डी तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे थे।
व्यपार मण्ड़ल के लोगों को एसपी पूर्वी ने दिया तीन दिन में खुलासे का अश्वासन
घटना की जानकारी होने पर मौके पर एकत्र हुए व्यपारियों व नेताओं को घटना स्थल पर पहुंचे एसपी पूर्वी ने व्यपारियों से तीन दिन के अंदर चोरी के खुलासे का अश्वासन देकर व्यपारियों को गुस्से को शान्त कराया। वहीं प्रभारी निरिक्षक अंजनी पाण्ड़े का कहना है पीड़ित दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मिले साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ