चिरौंजी का काढ़ा सर्दी की खांसी में देता है आराम,जाने और भी फायदें… 

स्वास्थ्य--सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है ऐसे में बदलने मौसम के दौरान सर्दी से ठंड लगने का चांस ज्यादा बढ़ जाता है.ऐसे में खांसी, ज़ुकाम या बुखार होना आम बात है.लेकिन आप को घबराने की जरुर नहीं है, सर्दी लगने की वजह से हुई खांसी को घरेलू नुस्खों से भी ठीक किया जा सकता है.

ये  है चिरौंजी से होने वाले फायदे….इन घरेलू नुस्खों द्वारा..

1. चिरौंजी का काढ़ा सुबह-शाम पीने से खांसी ठीक हो जाती है.

2. चिरौंजी के पेड़ की छाल को दूध में पीसकर शहद मिलाकर पीने से खूनी दस्त ठीक हो जाते है.

3. चिरौंजी को दूध के साथ पीसकर लगाने से फोड़े में आराम में आराम मिलता है.इसके अलावा चेहरे की फुंसियों पर चिरौंजी को गुलाबजल में पीसकर मालिश करने से चेहरे की फुंसियां ठीक हो जाती हैं.

4. 2 चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. यह क्रिया लगातार 45 दिन तक करने से चेहरे का रंग निखर जाएगा.

5. ताजे गुलाब के फूल की पंखुड़िया, 5 चिरौंजी के दाने और दूध की मलाई को पीसकर होठों पर लगा लें और सूखने के बाद धो लें. इससे होठों का रंग लाल हो जाता है और फटे हुए होंठ मुलायम हो जाते हैं.

इस तरह आप कह सकते हैं कि चिरौंजी न केवल स्वादिष्ट मिठाई का एक घटक है, बल्कि त्‍वचा की रंगत में निखार लाने के लिए भी व सर्दी खांसी में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

 

Comments (0)
Add Comment