दिल्ली: भारत और चीन के बीच एक तरफ पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध सुलझाने की कोशिश की जा रही है। दोनों तरफ की सेनाओं के उच्चाधिकारियों के बीच हाल ही में बैठक भी हुई थी और इसमें सकारात्मक नतीजों की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें-अपर मुख्य सचिव को सौपे गए डिफेंस एक्सपो 2020 पर आधारित डाक टिकट
हालांकि इन सबके बीच चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आसपास अपने इलाके में हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ा दी हैं।सूत्रों ने बताया है कि हेलिकॉप्टरों की तेज गतिविधियों का कारण एलएसी के साथ विभिन्न स्थानों पर तैनात चीनी सैनिकों को मदद प्रदान करना हो सकता है।
चीन ने बीते 7-8 दिनों में अपनी सीमा में एलएसी (LAC) के करीब हेलीकॉप्टर की गतिविधि बढ़ा दिया है। सूत्रों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि चीन एलएसी के करीब तैनात अपने सैनिकों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर उड़ा रहा है। चीन इसके लिए एमआई-17 और अन्य हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है। चीन बीत कुछ महीनों से गालवान सहित पूर्वी लद्दाख से सटे अपनी सीमा में लगातार हेलीकॉप्टर उड़ा रहा है।