वाराणसी — जिले की पुलिस को लोगों का गला काटने वाले 4 कुंटल चाइनीज मंझे की बड़ी खेप के साथ 6 कारोबारी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
बता दें कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय हरित न्याधिकरण (N.G.T.) द्वारा लोगों का गला काटने वाले चाइनीज मंझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा इसकी खुलेआम बिक्री जारी है.जिस पर नकेल कसने के लिए चौक थाना पुलिस ने छापा माराकर 4 कुंटल मंजे के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भज दिया.
वहीं क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध स्नेह तिवारी ने बताया कि जिले में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मंझे की खुलेआम बिक्री की जा रही थी. इसी के मद्देनजर एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में एसपी सिटी के कुशल नेतृत्व में गुरुवार 28 दिसंबर को को एक टीम का गठन हुआ जिसमें एसआई जमीलुद्दीन खान, अमरेंद्र कुमार पांडेय के साथ पुलिस कर्मी वीरेंद्र वर्मा को उनके हमराह पुलिस कर्मियों को शामिल किया.
वहीं मुखबिर से मिली सूचना पर दालमंडी क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर करीब 4 कुंतल चीनी मांझा के साथ 6 कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है.पुलिस द्वारा चलाए गई इस अभियान में ब्रह्मा शंकर राय, विनोद कुमार मिश्रा, नोमान अली सिद्दीकी, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार आदि भी शामिल थे.
रिपोर्ट-बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी