अम्बेडकरनगर — जैतपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गाँव मे कल रात एक बारात आयी थी.बारात में आये आर्केस्ट्रा को देखने से उसकी रंग बिरंगी लाइटों से ग्रामीणों की आंखों में दर्द एवं जलन होने लगी जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.लगभग 50से 60 की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुँच गए .
अम्बेडकरनगर के एक गाँव मे कल बारात पहुँची धूम धाम से शादी समारोह हो रहा था.बारातियों के मनोरंजन के लिए बारात में आर्केस्ट्रा भी आया था.ग्रामीण आर्केस्ट्रा देखने इकट्ठा हुये आर्केस्ट्रा देखते समय किसी को एहसास नही हुआ कि आर्केस्ट्रा में लगी रंग बिरंगी लाइटे उनकी आंखों को नुकसान पहुँचा रही थी.आर्केस्ट्रा खत्म हुआ सुबह तक कई ग्रामीण एवं बच्चों को आँख में दर्द एवं जलन होने लगी देखते ही देखते यह संख्या 50-60 पहुच गयी.
आंखे लाल हो गयी और उनमें दर्द एवं जलन से पूरे गाँव मे हड़कम्प मच गया.लोग आनन फानन में सबको लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां सभी का इलाज चल रहा है.नेत्र चिकित्सक ने बताया कि पर्यवारण में प्रदूषण की वजह से कभी कभी ऐसा एलर्जी की वजह से हो जाता है सबका इलाज किया जा रहा है 50-60 लोग आए है कोई घबराने की बात नही है.
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)