एटा में CM की अगवानी की तैयारियां पूरी, डायवर्ट रहेगा रुट

एटा–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर के सवा दो यानी कि 2 बजकर 15 मिनिट पर एटा सैनिक पड़ाव के मैदान में अपने उड़न खटोले से पहुंच रहे है और उसके बाद दोपहर के 2:20 से 3 बजकर 20 मिनिट तक मेडीकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। 

उसके बाद 3:20 से 3:25 PM से कासगंज जनपद की 2.7 अरब की लागत की 87 परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास, लोकार्पण।वही मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है। सीएम योगी अपने एटा आगमन के दौरान लम्बे समय से प्रस्तावित एटा राजकीय मेडिकल कालेज का मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शिलान्यास करेगें तो वहीं एटा के सैनिक पड़ाव स्थित रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का भी कार्यक्रम है जिसके चलते प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री मारहरा रोड स्थित नगला पुड़िहार में प्रस्तावित मेडिकल कालेज सहित पड़ोसी जनपद कासगंज की 2.7 अरब की लागत की 87 परियोजनाओं का भी शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। पिछले 8 माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये दूसरा एटा दौरा है।

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ये दौरा कई मायनों में ये दौरा अहम माना जा रहा है। इस दौरे में सीएम जहॉं जिले को कई योजनाओं की सौगात दे सकते है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावों सफलता पाने के लिए कार्यकर्ताओ को चुनावी मंत्र भी देगें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आगमन के तहत केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित प्रावधिक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आसुतोष टण्डन, शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह व विशेष सचिव शिक्षा चिकित्सा ज्ञानेश्वर प्रसाद सहित और कई राज्यमंत्री,साँसद,विधायक शामिल होंगे। वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहॉं जिला प्रशाशन ने  सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबन्ध किये है, और पंडाल के आसपास एक भी धूल का एक कण भी ना उड़े इसके नगरपालिका ने पल पल पर छिड़काव की ब्यवस्था की है। 

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आगमन के दौरान पूरे क्षेत्र को 5 जोन में बांटा जा रहा है और प्रत्येक जोन में एएसपी स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। वहीं भारी पुलिस बल के साथ साथ तीन कंपनी पीएसी, बीडीएस टीम, एल आई यू टीम और इंटेलीजेंस टीमें भी लगाई गई है। इसके साथ ही सीएम के आगमन और उनकी जनसभा के मद्देनजर रुट डाईवर्ट किया गया है और चार अलग अलग स्थानों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Comments (0)
Add Comment