एटा– जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के नगला चंदन गॉंव में चिकन पॉक्स के प्रकोप के चलते आगरा में भर्ती एक युवक की मौत हो गयी वहीं गॉंव में 40 से ज्यादा बच्चे और ग्रामीण इस रोग की चपेट में है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी तक बे खबर है।
वही युवक की मौत के बाद सो रहा स्वास्थ विभाग एक दम से जागा और गाँव मे टीम भेज कर ग्रामीणों को एक जैसी कुछ दवाईयॉं बांटकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। बताया जा रहा है कि गॉंव में चिकन पॉक्स की शुरुआत एक सप्ताह पूर्व ही हो गई थी। पीड़ितों के शरीर पर रोग के दाग और बुखार के चलते ग्रामीण आस-पास के प्राईवेट डॉक्टरों से ईलाज करा रहे थे।
इसी दौरान पॉंच दिन पूर्व 30 वर्षीय देवेन्द्र की हालत बिगड़ी और उसके परिजन ने उसे आगरा के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया जहां उपचार के दौरान कल शाम उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद गॉंव में हा-हाकार मच गया हालांकि चिकन पॉक्स से पीड़ित बच्चों और ग्रामीणों का उपचार चल रहा है।
मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ महकमा जागा और सीएमओ के निर्देश के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने गॉंव का दौरा किया और पीड़ित बच्चों और ग्रामीणों को कुछ दवाईयॉं देकर लौट आये। परीक्षण में 40 से ज्यादा बच्चे और ग्रामीण इस रोग की भारी चपेट में है, जिनकी अभी भी इस चिकन पॉक्स की बीमारी से हालत गंभीर है।
(रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी, एटा)