Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई , मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर , एक जवान शहीद

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई , मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर , एक जवान शहीद

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने बीजापुर-दंतेवाड़ा और कांकेर में हुई मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र में जारी है।

Chhattisgarh Encounter: सुबह से जारी है मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा कांकेर में भी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है। कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली मारे गए हैं। दरअसल, कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मुठभेड़ स्थल से स्वचालित हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

Chhattisgarh Encounter: 22 नक्सली ढेर

इस तरह दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए फोर्स नक्सलियों के कोर एरिया में घुस गई है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इस बीच मुठभेड़ में अब तक 22 नक्सली मारे गए हैं।

2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं कि उन्होंने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा। देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा है। नक्सली बैकफुट पर हैं और आने वाले समय में हमारा पूरा क्षेत्र नक्सल मुक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

18 Naxalites killedBijapur-Dantewada borderChhattisgarhencounterछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ नक्सली ढेरछत्तीसगढ़ नक्सली ढेर न्यूज