Chhaava ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम , एक हफ्ते में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Chhaava ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम , एक हफ्ते में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Film Chhaava BO Collection : लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा को बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

7 दिनों में की 225.28 करोड़ की कमाई

हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का क्रेज अभी भी जारी है। सभी शो हाउसफुल हैं। मुंबई और पुणे में कुछ स्थानों पर सुबह 6 बजे और रात 12 बजे के बाद भी शो आयोजित किए गए हैं। पूरे थिएटर में एक भावनात्मक माहौल बनाता हुआ दिखाई देता है। कुल मिलाकर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

इसके चलते ‘छावा’ का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी से 21 फरवरी तक सात दिनों में 225.28 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। ‘छावा’ ने वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रणवीर-आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ के नाम था।

Film Chhaava BO Collection : 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

पहले हफ्ते 225 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने आठवें दिन 24.03 करोड़ कमाए। नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को ‘छावा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने नौवें दिन 44.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। सैकनीलक के रिपोर्ट अनुसार, दूसरे शनिवार को होने के बावजूद ‘छावा’ की कमाई में 87 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। इससे नौ दिनों का कुल कलेक्शन 293.41 करोड़ हो गया है। रविवार को फिल्म ‘छावा’ भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CHHAAVA BECOMES VICKY KAUSHAL HIGHEST GROSSING FILM BEATS URI THE SURGICAL STRIKE ON DAY 8Chhaava Box OfficeCHHAAVA BOX OFFICE DAY 8CHHAAVA COLLECTION DAY 8Vicky Kaushalछावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन