राष्ट्रपति के आगमन के लिए अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

अलीगढ़–अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की नातिन की शादी समारोह में राष्ट्रपति तथा अन्य वीवीआईपी लोगों के आगमन को लेकर को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

पुलिस , प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और रॉयल रेजीडेंसी लॉज तक फ्लीट के साथ किया रिहर्सल साथ ही सभी सुरक्षा व्यवस्था देखीं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कल बुधवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की नातिन की शादी में राष्ट्रपति सहित विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर एडीजी सुरक्षा विजय कुमार के नेतृत्व में कृष्णांजलि सभागार में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ शिक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए ।

इसके बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड स्थित हेलीपैड से लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मैं कार्यक्रम स्थल तक कई राउंड में फ्लाइट द्वारा रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से रॉयल रेजीडेंसी आज तक भी  रिहर्सल किया गया । सुरक्षा के सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं । वही अधिकारियों ने जो छोटी मोटी खामियां पाई हैं उनको तत्काल दुरुस्त कराया जिससे कि कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान पैदा ना हो सके । 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी शामिल होंगे वही राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की नातिन की शादी में राष्ट्रपति के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी ताकत झौंक दी है। एक दर्जन आईपीएस, दस कम्पनी पीएसी, दस कम्पनी सेंट्रल पेरा मिलेट्री फोर्स, 25 एडीशनल एसपी, सौ सीओ, 150 इंसपैक्टर के साथ ही करीब दो हजार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

Comments (0)
Add Comment