देश के इन शहरों में बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, यहां देखें आज के रेट

आज लगातार पांचवें दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए है।

आज लगातार पांचवें दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनियों ने नए रेट्स जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया गया था। पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद से ही  विभिन्न राज्य की सरकारों ने वैट कम किया है। जिससे आम लोगों को राहत मिल रही है।

इन महानगरों में लेटेस्ट रेट:

शहर  डीजल (Rs/Ltr)        पेट्रोल (Rs/Ltr)

दिल्ली 86.67 103.97

मुंबई 94.14 109.98

चेन्नई 91.43 101.40

कोलकाता   89.79 104.67

इस शहर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल:

पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा राजस्थान में मिल रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में जहां एक लीटर पेट्रोल 116।00 रुपये में मिल रहा है वही डीजल 100।21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आपको बता दें राजस्थान के ही दूसरे शहर हनुमानगढ़ में जहां पेट्रोल 115।21 प्रति लीटर बिक रहा तो वही डीजल 99।49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल:

इस समय सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप) में डीजल का भाव 80.96 रुपये और पेट्रोल की कीमत 87.10 रुपये प्रति लीटर है। अगर देश में सस्ता पेट्रोल-डीजल वाले शहर को देखें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर के मुकाबले 33.38 रुपये पेट्रोल और 23.40 रुपये डीजल सस्ता मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Dieseldiesel latest pricesDiesel Price todayPetrolPetrol PricePetrol Rateडीजलडीजल की ताजा कीमतेंडीजल प्राइस टुडेपेट्रोलपेट्रोल के दामपेट्रोल रेट
Comments (0)
Add Comment