Champions Trophy 2025: पाकिस्तान अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर खतरा मंडराने लगा है। भारत ने पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया है। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। आईसीसी इस पर विचार कर रही है।
Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका को मिल सकता है मेजबानी
दरअसल पाकिस्तान चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम उसकी धरती पर आए लेकिन BCCI ने साफ मना कर दिया है। पाकिस्तान इस बात पर भी अड़ा हुआ है कि वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। यही वजह है कि आईसीसी अब दूसरे विकल्प पर विचार कर रहा है, जो कि साउथ अफ्रीका है।
पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी के अधिकार मिले थे। लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया था। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
Champions Trophy 2025: भारत ने खेलने से किया इनकार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस बारे में जानकारी दे दी है। PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार से निर्देश मांगे हैं।
हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान का इनकार
उधर पीसीबी पहले ही साफ कर चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच किसी तटस्थ स्थान पर कराए जाएं और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेले जाएं।
पाकिस्तान सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर अभी तक किसी ने हमसे चर्चा नहीं की है। अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान सरकार उन्हें टूर्नामेंट की मेज़बानी से हटने के लिए कह सकती है। इसके अलावा टीम को आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ़ खेलने से भी रोका जा सकता है।
2008 में अंतिम बार किया था पाकिस्तान का दौरा
गौरतलब है कि भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टीम इंडिया ने अपने पिछले दौरे में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। वहीं, पाकिस्तानी टीम पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में भारत का दौरा किया था, जिसमें 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)