Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, बड़ी वजह आई सामने

Champions Trophy 2025, नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ICC के इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होने की संभावना है। टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को इस बीच बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जो पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

हाइब्रिड मोड में हो सकता है टूर्नामेंट

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली है, ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा सकता है। बीसीसीआई आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखेगा। सूत्रों के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दुबई या श्रीलंका को सौंपी जा सकती है। पाकिस्तान ने आईसीसी को जो ड्राफ्ट शेड्यूल सौंपा है, उसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं। आईसीसी इस शेड्यूल को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति मिलने के बाद ही स्वीकार करेगा।

खिलाड़ियों की सुरक्षा का BCCI ने दिया हवाला

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर खुलकर बात नहीं की है। लेकिन बीसीसीआई ने पहले भी खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। हालांकि BCCI की तरफ से इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसे में हाइब्रिड मॉडल पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा, लेकिन एक बात तय है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत एशिया कप की तरह यूएई या श्रीलंका में अपने मैच खेल सकता है, हालांकि आईसीसी का अंतिम फैसला आना बाकी है।

2012 के बाद से नहीं हुई भारत-पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट दौरा नहीं हुआ है। हालांकि, 2023 वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। बीसीसीआई हमेशा से कहता रहा है कि अगर केंद्र सरकार इजाजत देगी तो ही टीम पाकिस्तान जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा सात देश हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Board of Control for Cricket in IndiaindiaInternational cricket councilRohit Gurunath Sharmavirat kohli