चेयरमैन बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरा ‘चायवाला’, अनोखे ढंग से कर रहा प्रचार

हमीरपुर– यहां के जिला मुख्यालय में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पद के लिए एक चाय बेचने वाला चुनाव मैदान में उतरा है। चुनाव प्रचार के दौरान वह यहीं कहता है कि जब चाय बेचने वाले मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन सकते है तो मैं चेयरमैन क्यों नहीं बन सकता। इसलिए मैं भी चेयरमैन बनने के लिए चुनावी जंग में आया हूं। 

 

हमीरपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए 22 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए अभी से एक दर्जन प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। चेयरमैन बनने के लिए हमीरपुर में एक शख्स इन दिनों अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार में जुटा है। वह कोतवाली के पुलिसकर्मियों और लोगों को चाय पिलाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहा है। दिन भर लोगों को चाय पिलाने के साथ ही वह कहता है कि साहब मैं भी चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मेरी मदद की जाए।

बताते है कि यह शख्स देर शाम तक अपनी दुकान से चाय बनाकर 500 मीटर दूर तक लोगों को चाय सर्व करता है। साथ ही वोट भी मांगता है। उसका कहना है, “यदि चेयरमैन बनने का सपना पूरा हुआ तो हमीरपुर नगर का विकास कुछ इस तरह से कराया जाएगा, जिसे लोग याद करेंगे।” बताते है कि जयकरन श्रीवास कांशीराम कालोनी में अपने परिवार सहित रहता है। इसने सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ाई की है। कोतवाली के सामने चाय की दुकान में वह लोगों के कपड़े भी धोता है और उसमें इस्तरी करता है। इसी से उसके परिवार का गुजर बसर होती है। इस चेयरमैन पद के प्रत्याशी के 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा रोहित क्लास 12 में पढ़ता है तो छोटा बेटा क्लास 11 में पढ़ रहा है।

Comments (0)
Add Comment