शपथ ग्रहण समारोह में बारबालाओं के ठुमकों संग विधायक का कीर्तन

बलिया– जनपद के बैरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन के शपथ समारोह में अजीब नज़ारा देखने को मिला। मंच पर भाजपा के सांसद और विधायक की मौजूदगी में बारबालाओं ने जमकर अश्लील गानों पर ठुमके लगाए और फिर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने संगीत और संस्कार की परिभाषा देते हुए मंच से कीर्तन शुरू कर दिया। 

 यूपी के नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न तो योगी भी मना रहे है पर उनके सांसद और विधायकों के जश्न मनाने का अनोखा तरीका बलिया जनपद में देखने को मिला । मौक़ा था बैरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह का। लिहाज़ा मंच पर बलिया के सांसद भरत सिंह और बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।  इन दोनों की मौजूदगी में बारबालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। फिर कुछ ऐसा हुआ की हर कोई दंग रह गया। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने संगीत और संस्कृति की परिभाषा बताते हुए कीर्तन शुरू कर दिया।

शपथ समारोह में भगवाधारी ब्रिगेड के बीच ठुमकों का जश्न और कीर्तन के बीच विकास की परिभाषा कही धुंधली नज़र आ रही थी। लिहाज़ा जब बलिया के सांसद से पूछा गया कि ये कैसा जश्न है कि मंच पर बारबालाएं डांस कर रही है ; तो माननीय सांसद जी ने ये मानने से ही इंकार कर दिया की मंच के बगल में डांस हो रहा है। 

रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया 

Comments (0)
Add Comment