मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर पूरे यूपी में जश्न का माहौल

लखनऊ — मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को खत्म करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में जश्न का माहौल है.

वहीं पश्चिमी यूपी में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा वहीं मोदी सरकार के इस निर्णाय की सराहना भी जा रही है. इसी क्रम में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता द्वारा ढोल की थाप   जश्न मनाया जा रहा है.जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आम लोगो ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की. इस मौके पर लोगों ने इसका सारा श्रेय मोदी सरकार को दिया.

यूपी के सहारनपुर में लोग हाथों में तिरंगा लेकर शहर के घंटाघर चौक पर पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. इसी तरह मुजफ्फरनगर,कानपुर,प्रतापगढ़,बहराइच समेत पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. इस दौरान लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और आतिशबाजी भी की. उधर मेरठ के बच्चा पार्क पर लोग एकत्र हुए और जश्न मनाया.वहीं कानपुर शहर में रह रहे कश्मीरी पंडित परिवारों में भी खुशी का माहौल है. उधर, प्रदेश सरकार ने सभी पुलिस कप्तानों और डीएम को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.

Comments (0)
Add Comment