हाफिज सईद की रिहाई पर लखीमपुर में मना जश्न !

लखीमपुर खीरी– मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई के बाद लखीमपुर में एक समुदाय के कुछ लोगों पर कथित रूप से जश्न मनाने का आरोप है। खबर के मुताबिक लखीमपुर खीरी के शिवपुरी इलाके के बेगम बाग कॉलोनी स्थित कुछ घरों में हरे झंडे फहराए गए और हाफिज सईद व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल पैदा हो गई। इलाके में भी तनाव फैल गया है। 

 इस घटना पर डीएम आकाशदीप ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए। शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि 20 से 25 लोगों ने बेगम बाग में गुरुवार को हुई आतंकी हाफिज सईद की रिहाई का जश्न मनाया। पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन डीएम के पास जानकारी पहुंचने पर घटना पर ऐक्शन लिया गया। 

पढ़ें : रिहा होते ही हाफिज की धमकी,कहा-जल्द आजाद होगा कश्मीर

कोतवाली पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रदीप शुक्ला ने बताया, ‘हमने कॉलोनी के कुछ घरों में हरे झंडे देखे। आदेश के बाद सारे झंडे हटा दिए गए और घटना पर पूरी जांच का आश्वासन भी दिया। इलाके में दक्षिणपंथी समुदाय के नेता ने कहा कि हमारे पास कॉलोनी में कुछ युवकों के हाफिज सईद की रिहाई का जश्न मनाने का विडियो भी है। वे सब इसमें हाफिज सईद जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते भी दिख रहे हैं। वहीँ लखीमपुर के ईमान अशफाक कादरी ने कहा, ‘मुझे राष्ट्रद्रोही नारे लगाने की जानकारी नहीं है। जहां तक बात हरे झंडे की है तो लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी का जश्न मना रहे थे जो 2 दिसंबर को है। इसमें हाफिज और पाकिस्तान की बात नहीं थी। 

 

Comments (0)
Add Comment