लखनऊ — सीबीएसई 12वीं के नतीजे शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। राजधानी लखनऊ के मेधावी इन नतीजों पर हावी रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल की विकासनगर शाखा के बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
जबकि लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम यादव को 97.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
बता दें कि नतीजों के लिए सुबह से ही स्कूलों में छात्रों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। 10 बजे से सभी लगातार कम्प्यूटर पर आंखे गड़ाए बैठे थे।नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जा रहे थे। लेकिन, वेबसाइट ने धोखा दे दिया। 12.30 बजे स्कूलों के स्तर पर नतीजे देख गए।
गौरतलब है कि इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। यूपी की इन दोनों बेटियों मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्र ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है।वहीं दिव्यांग श्रेणी में तीसरे स्थान पर डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा ने अपना नाम दर्ज कराया है। अगर ओवर ऑल परिणाम में देखा जाए तो इस बार 9.32 फीसदी लड़कियां लड़कों से आगे हैं।
(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा,लखनऊ)