न्यूज डेस्क — सीबीएसई10वीं बोर्ड परिणाम सोमवार दोपहर घोषित कर दिए गए. इस बार कुल 91.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं 13 छात्रों ने 500 मेंं सेे 499 अंक हासिल कर टॉप किया है.
जबकि टॉप-3 में कुल 97 छात्रों ने जगह बनाई.वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में ईशा श्रीवास्तव ने 99.6% के साथ टॉप किया है. इंदानगर सी ब्लॉक स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा हैं ईशा श्रीवास्तव.
वहीं सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्शने, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भावना एन शिवदास, ईश मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन, शिवानी लथ ने टॉप किया है। इनमें से 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं.
10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर रहा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले सभी को हैरान करते हुए बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा अचानक ही कर दी. CBSE 12वीं का परिणाम गुरुवार 2 मई को घोषित किया गया था.
बता दें कि 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच देश के 6,000 केंद्रों पर देशभर में 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 18,27,472 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.