CBSE 12th Result 2020: इस बार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मारी बाजी

CBSE 12th Result 2020: इस बार जवाहर नवोदय व‍िद्यालय व KVS के छात्रों का रहा जलवा
CBSE 12th Result 2020: इस बार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार के नतीजे कई मायनों में अहम है। क्योंकि कोविड-19 (कोरोना) के कारण छात्रों की परीक्षा तक छूट गई। जबकि सीबीएसई ने इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेधा सूची की घोषणा भी नहीं की।

ये भी पढ़ें..यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित करेगी अवध राज्य आंदोलन समिति

बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए हैं। जबकि सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य निजी वेबसाइट्स (indiaresults.com और examresults.net) पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।

जवाहर नवोदय व‍िद्यालय के छात्रों का रहा जलवा

CBSE Board Results CBSE 12th result released check the result on ...

बता दें क‍ि इस साल न‍िजी स्‍कूलों के मुकाबले सरकारी स्‍कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसमें जवाहर नवोदय व‍िद्यालय के छात्र सबसे आगे रहे हैं। स्‍कूल के अनुसार देखा जाए तो इस साल जवाहर नवोदय व‍िद्यालय (JNVS) के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा है।

इस साल जवाहर नवोदय वि‍द्यालय का पास प्रत‍िशत 98.70% रहा है। जबकि दूसरे स्‍थान पर केंद्रीय व‍िद्यालय (KVS) है, ज‍िसका पास प्रत‍िशत 98.62% है। वहीं न‍िजी स्‍कूलों के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल कुछ खास नहीं रहा। न‍िजी स्‍कूलों का पास प्रत‍िशत 88.22% रहा, जो न्‍यूनतम है।

Another Kendriya Vidyalaya will open in CISF Camp Greater Noida ...

त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा छात्र पास…

इसके अलावा इस साल त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा छात्र 97.76 प्रत‍िशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं 97.05 प्रत‍िशत के साथ बंगलोर जोन और 96.17 फीसदी के साथ चेन्नई के छात्र तीसरे स्‍थान पर रहे।

गौरतलब है कि इस बार कुल 12,03,595 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड कराया था।
जिसमें कुल 11,92,961 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 10,59,080। इस बार परीक्ष में 88.78 प्रतिशत छात्र 92.15 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की। इस बार छात्रों का पास प्रतिशत – 86.19 फीसदी रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों का पास प्रतिशत 5.38 फीसदी ज्यादा रहा।

ये भी पढ़ें..डिप्टी CM ने यूपी बोर्ड टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान, देंगे ये तोहफा

2020cbsecbse 12th resultcbse 12th result how to checkcbse Class 12 result 2020CBSE resultcbse results 2020cbse.nic.incbseresults.nic.inexam results Headlinesexam results Latest Newsexam results Newsexam results News in Hindiरिजल्ट्स समाचारसीबीएसईसीबीएसरिजल्ट
Comments (0)
Add Comment