सावधानः लगातार जहरीली हो रही लखनऊ की आबोहवा, इस इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ का प्रदूषण पिछले पांच दिनों में सबसे अधिक रहा

लखनऊ — दिवाली की रात जले पटाखो ने राजधानी लखनऊ की आबोहवा खराब कर दी है। बढ़ते स्मॉग के कारण लखनऊ में गोमतीनगर की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो गई है। गुरुवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक 372 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, तालकटोरा में थोड़ा कम 368 रहा। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदूषण पिछले पांच दिनों में सबसे अधिक रहा।

उधर जिला प्रशासन और यूपीपीसीबी के लाख प्रयास के बाद भी हवा में घुला ‘जहर’ कम नहीं कर पा रहे हैं। जिससे लखनऊ की हवा अब खतरनाक की श्रेणी के आसपास पहुंच गई है। बता दें कि 400 से अधिक एक्यूआई होने पर इसे खतरनाक की श्रेणी में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं, लखनऊ का एक्यूआई बढ़कर 352 पर पहुंच गया है। 24 घंटे पहले यह 326 रिकॉर्ड किया गया था।

यह इतना रिकॉर्ड किया गया एक्यूआई

गोमतीनगर 372
तालकटोरा 368
अलीगंज 355
लालबाग 347

highest pollutionlucknow
Comments (0)
Add Comment