सावधान :अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें…

शाहजहाँपुर — अगर आप एटीएम बूथ में है और एटीएम कार्ड से अपने पैसे निकाल रहे हैं तो होशियार हो जाइए। क्योंकि एटीएम कार्ड बदलने वाला गिरोह आपको कभी भी अपना शिकार बना सकता है । और मिनटों में आपके खाते से रुपए उडा सकते हैं ।

दरअसल उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले एक ऐसे ही गिरोह को गिरफ्तार किया है । जो एटीएम से पैसे निकाल रहे लोगों का कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से पैसा निकाल लेते थे। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 62 एटीएम कार्ड बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह को जेल भेज दिया है ।

बता दें कि यह गिरोह एटीएम में बुजुर्ग या कम जानकार लोगों के पास खड़े हो जाते थे । यह लोग जानबूझकर मदद करने की बात कहते थे  जिसके बाद ग्राहक का एटीएम लेकर उसे फर्जी एटीएम कार्ड पकड़ा देते थे । साथ ही ग्राहक से उसका पासवर्ड भी जान लेते थे । इसी तरह इस गिरोह के सदस्यों ने 3 दर्जन से ज्यादा एटीएम ग्राहकों को उनका कार्ड बदलकर लाखों का चूना लगा चुके हैं । हाल ही में इस गिरोह ने चौक कोतवाली क्षेत्र के एटीएम से एक ग्राहक के 35000 रुपए निकाले थे । लेकिन इन चोरों की तस्वीरें एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया । 

गिरोह के  पास से बदले गए 62 एटीएम कार्ड 20000 रुपए नगद एक तमंचा और चाकू बरामद किया गया  है । ऐसे में जब भी आप अगली बार एटीएम से पैसे निकालने जाए तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एटीएम में कोई दूसरा शख्स मौजूद ना रहे ताकि आपका पैसा सुरक्षित रह सके । फिलहाल इस गिरोह को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट – संजय श्रीवास्तव,शाहजहाँपुर)

Comments (0)
Add Comment