UPTET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते धरी गई महिला लेखपाल

श्रावस्ती– प्रदेश भर में आज टीईटी की परीक्षा चल रही है वंही श्रावस्ती जिले में पांच केन्द्रों में टीईटी की परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा में एक महिला लेखपाल को दूसरे के नाम पर परीक्षा देते पकड़ा गया।वंही पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भिनगा तहसीलदार राजेश कुमार आज  जनता इंटर कालेज खरगौरा में निरीक्षण कर रहे थे। इस पर उन्हें भिनगा तहसील की ही महिला लेखपाल ललिता देवी पुत्री अमर देव सिंह निवासी मझनपुर कौशाम्बी परीक्षा देते दिखी। तहसीलदार ने ललिता देवी का नाम साधना सिंह पुत्री रामसूरत सिंह निवासी परशुराम पुर भिनगा श्रावस्ती पाया। शक होने पर जांच में पाया गया कि अभिलेख में छेड़छाड़ कर फर्जी आईडी बनवाई गई है। इस पर केन्द्र प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी। आरोपी महिला लेखपाल को महिला थाना भिनगा की पुलिस को सौंप दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक , श्रावस्ती )

Comments (0)
Add Comment