Browsing category
यूपी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से घट रहे है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू मुक्त घोषित कर दिया है। हालांकि छूट मिलने के बाद स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे।
कोरोना संक्रमण पर निजात पाने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ को भी लंबे समय के बाद कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। इसी के साथ ही यूपी के सभी जिलों में 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं जिसके बाद ये ढील देने का फैसला राज्य सरकार की तरफ से किया गया है।
…लेकिन जारी रहेगी सख्ती-
बता दें कि कल रात तक लखनऊ , मेरठ, गोरखपुर को छोड़कर बाकी जिलों में दिन का कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो गया है। आज लखनऊ भी कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया। हालांकि, जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।