बीजेपी विधायक से मांगे 10 लाख , दी हत्या की धमकी

एटा–बीजेपी सरकार के एक एटा के विधायक को मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विधायक ने एटा एसएसपी से अपनी व अपने परिवार की जान की सुरक्षा की माँग की है।

बताया जाता है कि जनपद एटा से अलीगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह रॉठौर को 21 मई की रात को फोन से वाट्सएप के द्वारा 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है और रंगदारी ना देने पर विधायक व उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी है। वही अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह रॉठौर व उनका परिवार सदमे में है और उन्होंने अपनी और परिवार की जान माल की सुरक्षा की एसएसपी से मांग की है। 

वही लोग इस घटना को सुनकर लोग हैरान व परेशान है कि जो योगी सरकार लोगों को सुरक्षा देने की बात करती है, जिसमें उनकी जब सरकार का  विधायक ही सुरक्षित नही तो आमजन की सुरक्षा की किया गारंटी है। आज भी बदमाश फोन के वाट्सएप से लगातार अभी भी 10 लाख रुपये की रंगदारी की माँग कर रहा है और एटा पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी एटा पुलिस के हाथ आज भी खाली है। वही पुलिस रंगदारी माँगने वाले बदमाश को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है। 

वहीपुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि विधायको से वाट्सएप के जरिये रंगदारी मांगी जा रही है और एटा के अलीगंज से विधायक सत्यपाल सिंह राठौर से 10 लाख की रंगदारी व परिवार को जान से मारने की धमकी दी है उसकी जानकारी की जा रही है  और हमारी स्वाट टीम, व सर्विलांस टीम को लगा दिया है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी चूँकि मामला मान्यनीय विधायक जी का है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करादिया गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )

Comments (0)
Add Comment