कन्नौज–कन्नौज में शादी के लिए फर्जी नौकरी का दावा करने का मामला सामने आया है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने शिक्षक की नियुक्तिपत्र में हेराफेरी कर अपना नाम लिखकर शादी तय कर ली।
बिल्हौर क्षेत्र के इंद्र कुमार ने अपनी बहन की शादी तिर्वा के युवक के साथ तय की थी। युवक ने खुद को परिषदीय स्कूल में शिक्षक और कन्नौज ब्लॉक प्राथमिक स्कूल तहसीपुर में तैनाती बताई थी। उसने दहेज में लड़की पक्ष से दो बार में पांच लाख रुपये भी ले लिए। नौकरी की हकीकत जानने के लिए लड़की पक्ष के लोगों ने कन्नौज बीआरसी में जानकारी की। वहां बताया गया कि युवक के नाम का शिक्षक तहसीपुर स्कूल में नहीं है। इसके बाद परिजन बीएसए दीपिका चतुर्वेदी से मिले और युवक द्वारा दी गई नियुक्ति पत्र की कापी दिखाई। नियुक्ति पत्र की कॉपी के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय भुजरिया हसेरन में तैनात शिक्षक विशाल तिवारी को बुलाया।
दरअसल जो नियुक्तिपत्र बीएसए को दिखाया गया था, वह विशाल का था। विशाल ने बताया कि एक दुकान पर उसने फोटो कॉपी कराई थी, वहीं से गड़बड़ी हुई है। फोटो कॉपी दुकान पर जाकर विशाल ने जानकारी की। इसके बाद बीएसए ने शिक्षक विशाल को फोटो कॉपी दुकान संचालक और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
(रिपोर्ट-दिलीप वर्मा, कन्नौज)