फतेहपुरः गौशालाओं में जा रही गायों की जान ,DM साहब ने दिया बेतुका बयान

फतेहपुर– जिस देश में गाय को माँ मानकर पूजा की जाती हो उसी देश में लापरवाह अफसरों की देख रेख में चल रहे गौशालाओ में भूख प्यास से गाय जान दे रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की गौशालाओ का है जहाँ एक दो नहीं बल्कि लापरवाही के चलते सैकड़ो की संख्या में जानवर भूख प्यास से तड़प तड़प कर मर रहे हैं।

सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ सरकार में आते ही गौ हत्या पर रोक लगाकर गाय को सुरक्षित करने के लिए करोडो का बजट देकर गौशाला बनाकर उनकी रक्षा कर रहे हो लेकिन फतेहपुर जिले की गौशालाओ में योगी की गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ रही हैं। यह मामला है सदर तहसील के देवलॉन गौशाला और रारा गौशाला का जहाँ एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो की संख्या में मवेशी भूख प्यास से दम तोड़ रहे हैं।वहीँ काम कर रहे कर्मचारियों से जब बात की तो उनका कहना था की जो ब्यवस्थाये अधिकारियो द्वारा मुहैया कराई जाती है उन्हें इन जानवरो को खिला दिया जाता हैं।जब पानी की ब्यवस्थाओ के बारे में पूंछा गया तो उनका कहना था की तालाब बनाये गए है उनमे पानी भरा हुआ हैं वही जाकर पीकर आते है। जब उनसे मरने का कारण पूंछा गया तो उनका कहना था की आज भी एक जानवर मर गया है। एक तड़प रहा हैं बीमारी के कारण मौत हो रही हैं।

इस बारे में डीएम साहब से बात की तो उनका कहना था की जिले में 8 गौशाला चल रही हैं। गौशालाओ में समुचित ब्यवस्थाये की गई हैं। जो जानवर मर रहे हैं वह आपस में लड़ाई करते है जिससे उनको चोट लग जाती हैं तो वह चोट खाकर मर रहे हैं। एक बीमारी चल रही हैं हाइपो प्रोटेनिया और काड़ी अगेंस्ट जिससे जानवर दिखाई स्वस्थ देते है लेकिन गस खाकर गिर जाते है जिससे उनकी मौत हो जाती हैं। सभी गौशालाओ में पशु चिकित्सा अधिकारी लगाए है।जानवरो की देख रेख कराइ जा रही हैं |

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment