स्पोर्ट्स डेस्क — एशेज सीरीज की हार का बदला इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त से ले लिया है। इस बढ़त के साथ इंग्लैंड टीम ने कुछ राहत की सांसे तो जरुर ही ली होंगीं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ करने के एक मामले में बुरे फंस गए हैं।
दरअसल मैच के दौरान स्मिथ गेंद पर लिप बाम लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए।यह घटना दोनो के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के 34वें ओवर की है। मैच में इंग्लैंड 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन से ज्यादा का स्कोर कर चुका था। तभी गेंद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टिव स्मिथ के पास गई, जिसके बाद उन्होंने हाथ से उस पर लिप बाम रगड़ना शुरू कर दिया।
बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद कप्तान स्मिथ अपनी अलग ही दलीले दे रहे है। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ थूक से गेंद को चमकाने का प्रयास कर रहा था और इसके लिए मैंने किसी बाहरी चीज का इस्तेमाल नही किया है।’ अपने बचाव में बोलते हुए स्मिथ ने कहा मैच के दौरान मैंने होंठों पर लिप बाम भी नही लगाया था। तो इसमें यह बात कहां से आ गई।